
क्रिश गैल ने ग्लोबल टी-20 लीग में तूफानी तहलका मचाते हुए रिकॉर्ड बना डाला, जानिए स्कोर कार्ड ?
ग्लोबल टी-20 लीग के आठवे मुकाबले में मोंट्रियल टिगर्स vs वैंकोवर नाइट्स के बीच तूफानी मुकाबला खेला गया जिसमे गैल ने आतिशी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता इन्होने चारो दिशाओ में ताबड़तोड़ छक्के बरसाए।
वैंकोवर नाइट्स के क्रिश गैल ने आतिशी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए कोहराम मचाया इसने किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं किया और चारो दिशाओ में छक्कों की बरसात कर डाली।
क्रिश गैल ने सभी गेंदबाजों की रेल बनाये इसने 54 गेंदों पर नाबाद 122 रन ठोंक डाले जिसमे 12 लम्बे-लम्बे छक्के बरसाए इन्होने 7 चौके भी लगाए।

वैंकोवर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाये, टोबीस वीसी ने 19 गेंदों पर 51 रन ठोंके जबकि डासन ने 25 गेंदों पर 3 चौको और 5 छक्कों की बदौलत 56 रन बनाये।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें – धन्यवाद।
