कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के बीच 108 गेंदों में नाबाद 150 रनों की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए तो वहीं हार्दिक के बल्ले से भी अहम 92 रन निकले।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने जोरदार बैटिंग का प्रदर्शन किया और टीम को शर्मनाक स्थिति से उबार लिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
छठे ओवर में ही भारत को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। शॉन एबॉट ने अपने पहले ही ओवर में धवन को एश्टन एगर के हाथों कैच आउट कराया। धवन 27 गेंदों में 16 रन बनाकर वह आउट हो गए। इसके बाद एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 39 गेंदों में 33 रन बना एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।
The decision to review was an inspired one! ☝
Hazlewood gets Kohli for the third time this series! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/9gRYWxHPxY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 12 हजार रन पूरे किए। कोहली ने सबसे कम पारियों (242) में इस मुकाम को हासिल किया। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों से आगे हैं। लेकिन इस मैच में 78 गेंदों में 63 रन बनाकर कप्तान कोहली पवेलियन लौट गए। कोहली का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।
Zampa & Marnus combine! India lose their third wicket, Iyer gone for 19.
Live #AUSvIND: https://t.co/L7AjidJPm9 pic.twitter.com/ujCN0lwJvN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020
केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे। राहुल को एश्टन एगर ने आउट किया। राहुल स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मिस कर गए और गेंद पैड पर जा लगी। अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन राहुल ने रिव्यू लेने का फैसला किया। फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और राहुल आउट करार दिए गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अस्टन अगर ने दो तो वहीं हेजलवुड, जाम्पा और शीन एबॉट ने एक-एक विकेट झटका।
Another huge run milestone for Virat Kohli! #AUSvIND pic.twitter.com/7764cIiPyr
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2020