
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में निर्धारित 50 ओवर में 239 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिस मुकाबले में भारतीय टीम ने इसे न हासिल कर पाते हुए इस मुकाबले को 18 रनों से हार गई।

मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली कमेंटेटर से बात करने गए तो कमेंटेटर ने उनसे हार की वजह पूछी? इस पर विराट कोहली ने पहले तो कहा हमारी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया।मगर न्यूजीलैंड की टीम ने हमसे भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें इस मैच में विजय मिली।लेकिन अगर हमारी टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा खेला होता और महेंद्र सिंह धोनी रन आउट ना हुए होते तो शायद नतीजा कुछ और ही होता।
