
भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के इंडियन टीम की ओर से डेब्यू करने के बाद कड़ा ट्वीट किया I उन्होंने दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और बल्लेबाज चेतन चौहान को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई I
गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए नवदीप सैनी को बधाई I अपनी पहली गेंद डालने से पहले ही आपने बिशन बेदी और चेतन चौहान के रूप में दो विकेट हासिल कर लिए थे I जिस खिलाड़ी के मैदान पर कदम रखने से पूर्व ही जिन्होंने उसके क्रिकेट करियर के खत्म होने की बात कह दी जाए उस खिलाड़ी को डेब्यू करते हुए देखकर उनके होश उड़ गए, शर्म आनी चाहिए I
बता दें कि गंभीर ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की काफी मदद की I शुरुआत में गंभीर ने ही नवदीप को क्रिकेट खेलने के लिए जूते दिलाए थे I दिल्ली का ना होने के कारण नवदीप को इस टीम से खेलने को लेकर दिक्कत आई, गंभीर ने चयनकर्ताओं से इस मामले में बातचीत की और बाहरी खिलाड़ी के तौर पर विचार किया गया I

नवदीप ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से जुड़े किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था, इसके चलते काफी विवाद हुआ था I नवदीप को लेकर गंभीर अधिकारियों से भिड़ गए थे, लेकि बाद में गंभीर नवदीप को दिल्ली की टीम में शामिल करने में सफल रहे I
