ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पुल्टन ने भारत की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह भविष्य का सितारा साबित होगी। भारत ए महिला टीम के लिये खेलते हुए 15 वर्ष की शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन ठोकें थे।
पुल्टन ने क्रिकेट डॉटकाम डाट एयू से कहा कि ‘वह गजब की प्रतिभाशाली है। वह केवल 15 साल की है और इतना अच्छा खेलती है। आने वाले कुछ समय में वह बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी।’
रोहतक में जन्मी शेफाली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 9 टी20 में 222 रन बनाये हैं। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन जड़े थे।
लीन पूल्टन ने आगे कहा कि ‘वह भले 15 साल की है, लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है। वह बैटिंग करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती। भारत ने पिछले कुछ समय में शानदार ओपनर बल्लेबाज दिए हैं। जिनकी तकनीक बेहतर रही है। उसे खेलते देखने में आनंद आता है।